JKNEWS18/FARIDABAD : पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के आदेशानुसार पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय एवं पुलिस उपायुक्त, यातायात के मार्गदर्शन तथा सहायक पुलिस आयुक्तए यातायात के नेतृत्व में सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, फतेहपुर चंदेला और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओल्ड में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से लगभग 650 विद्यार्थियों और शिक्षकों को नशा मुक्ति अभियान, सडक़ सुरक्षा, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध से बचाव, डायल 112, साइबर हेल्पलाइन 1930 और 9050891508 पर अवैध नशा बेचने वालों की सूचना देने के लिए प्रेरित किया गया। सभी को नैतिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करने और एक जागरूक व जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया गया।