JKNEWS18/FARIDABAD : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एसई जितेन्द्र ढुल के निर्देश पर निर्दोष कर्मचारी राजबीर के किए तबादले से गुस्साए बिजली कर्मचारियों ने ओल्ड फरीदाबाद डिवीजन कार्यलय पर जोरदार प्रदर्शन किया। जिसकी अध्यक्षता ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन के प्रधान करतार सिंह ने की।
प्रदर्शन में इलेक्ट्रिसिटी एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष लांबा, ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शब्बीर अहमद गनी, सर्कल सचिव कृष्ण कुमार, पूर्व उप प्रधान सतपाल नरवत, यूनिट के नेता रामकेश, वेद प्रकाश, विनोद शर्मा आदि भी पहुंचे और एक स्वर में एसई फरीदाबाद की तानाशाही और टकराव की नीति की घोर निन्दा की।
बिजली कर्मचारी नेताओं ने कहा कि किसी कंज्यूमर ने राजबीर सिंह एएलएम की शिकायत की थी। जिसमें एसई फरीदाबाद का नाम भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि एसई ने बिना जांच करवाए बिना राजबीर का तबादला कर दिया। जिसको लेकर कर्मचारियों में भारी आक्रोश है।
नेताओं ने कहा कि पिछले दिनों कैबिनेट मंत्री ने एससी समुदाय से संबंधित के साथ गाली-गलौच किया। तबादले की धमकी दी और कान पकड़वा कर माफी मंगवाई। जबकि एसडीओ की कोई गलती नही थी। लेकिन वहां मौजूद एसई ने एक शब्द भी नहीं बोला।
उन्होंने आरोप लगाया कि एसई फरीदाबाद ही अधिकारियों पर दबाव डालकर कर्मचारी नेताओं के खिलाफ शिकायत करवाते हैं। किसान व कर्मचारी नेता सतपाल नरवत, सर्कल सचिव कृष्ण कुमार ने कहा कि पिछले दस दिनों से आंदोलन चल रहा है, लेकिन अधिकारी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रहे। जिससे आंदोलन बढ़ता जा रहा है।