JKNEWS18/FARIDABAD : कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक रावल ने कहा है कि जातीय जनगणना से सामाजिक क्रांति के साथ-साथ देश में आर्थिक समीकरण भी बदलेंगे।
दलित नेता ने कहा कि अब समय आ गया है कि सबको बराबर का अधिकार मिलें। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी वास्तव में सामाजिक न्याय के सच्चे योद्धा हैं। उन्होंने अपनी भारत जोड़ो यात्रा में कहा था कि जब तक जाति जनगणना नहीं हो जाती हम लगातार संघर्ष करते रहेंगे।
आज उसी का परिणाम है कि भारत सरकार जाति जनगणना करने पर मजबूर हो गई है। हम सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं। अशोक रावल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का संकल्प रहा है कि सबको न्याय मिले जाति जनगणना कराने से आदि वासियों, वंचित समाज, कमरे वर्ग, गरीबों और समाज के अंतिम पायदान पर बैठे उन लोगों को मिलेगा जो सामाजिक न्याय आर्थिक लाभ से अब तक दूर रहें।