
JKNEWS18/FARIDABAD : इनर व्हील क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन ने सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत एक सराहनीय कदम उठाते हुए पलवल जिले के बाघपुर गांव को एक पूर्ण रूप से सुसज्जित एम्बुलेंस दान की है। यह सेवा बाघपुर सहित कुल 14 गांवों को आपातकालीन चिकित्सा सहायता प्रदान करेगी।
यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की गंभीर कमी को देखते हुए की गई है, जहाँ अब तक किसी भी आपात स्थिति में मरीजों को फरीदाबाद तक पहुँचाने के लिए कोई सुविधाजनक साधन उपलब्ध नहीं था। यह एम्बुलेंस अब इन गांवों के लिए जीवन रक्षक संसाधन का कार्य करेगी।
इस परियोजना की कुल लागत को क्लब ने अपने CSR फंड से पूरा किया। यह परियोजना न केवल क्लब की सेवा भावना को दर्शाती है, बल्कि यह ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
स्थानीय निवासियों ने इस योगदान के लिए क्लब का हृदय से धन्यवाद किया है और इस कार्य को एक बड़ी राहत के रूप में देखा है। इनर व्हील की ओर से डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ. मनीषा कौशिक, क्लब प्रधान पूजा जैन, सचिव एकता रमन एवं पूर्व प्रधान मीनू गुप्ता ने सभी सदस्यों और भागीदारों का आभार प्रकट किया जिनके सहयोग से यह परियोजना सफलतापूर्वक संपन्न हो सकी।