JKNEWS18/FARIDABAD : एटीएम कार्ड फ्रॉड करने के मामले में 7 साल से फरार चल रहे 5000 रूपए के ईनामी आरोपी को क्राईम ब्रांच एवीटीएस टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
दिसंबर 2018 में पुलिस थाना सेक्टर 58 में लक्ष्मण निवासी गांव करनेरा ने दी अपनी शिकायत मे आरोप लगाया कि वह 9 दिसम्बर 2018 को राजीव कॉलोनी स्थित एटीएम कार्ड पर पैसे निकलवाने आया था, एटीएम पर उसके साथ एक लडका खडा था, जिसने उसका कार्ड लेकर कहा कि वह पैसे निकालने में मदद करता है
फिर उसने शिकायतकर्ता का एटीएम कार्ड दो-तीन बार एटीएम के अंदर दिया तथा जाते वक्त धोखे से दूसरा कार्ड दे दिया तथा अपने दो अन्य साथियो के साथ मोटरसाईकिल पर बैठ फरार हो गए। जिस संबंध मे थाना सेक्टर 58 मे संबंधित धाराओ मे मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच एवीटीएस ने अपने गुप्त सूत्रो से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए कर्ण निवासी गांव फिरोजपुर आलम पलवल हाल फरुख नगर, गुडग़ांव को फरुखनगर से गिरफ्तार किया है।
पुछताछ मे सामने आया कि आरोपी वारदात के बाद घर से भाग गया था और अलग अलग राज्यों मे गाडी चलाने का काम करता था लेकिन अभी कुछ समय से वह गुडगांव फरूखनगर में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था। आरोपी पर एक मामला राजस्थान में भी दर्ज है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। मामले में पहले 2 अरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।