JKNEWS18/FARIDABAD : फरीदाबाद बल्लभगढ़ स्थित सेक्टर 63 में बीती रात क्राइम ब्रांच सेक्टर 75 और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाश घायल हो गए। घायलों को बादशाह खान सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तीनों बदमाश बल्लभगढ़ के रहने वाले हैं। इनकी उम्र 22 से 27 वर्ष के बीच है। घायलों की पहचान 24 फीट रोड बल्लभगढ़ के रहने वाले सुनील, हरी विहार बल्लभगढ़ का जगदीश और सुभाष कॉलोनी के रहने वाले गोलू के रूप में हुई है।
सहायक पुलिस आयुक्त बल्लभगढ़ महेश कुमार ने बताया कि अपराध शाखा सेंट्रल की टीम गश्त पर थी, जिनको गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि तीनों आरोपी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में ट्रांसपोर्ट नगर सेक्टर-63 मौजूद हैं।

सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अपराधियों को सरेंडर करने बारे कहा लेकिन अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने हवाई फायरिंग करते हुए उनको चेतावनी दी लेकिन अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग जारी रखी।
जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की और आरोपी सुनील, गोलू व जोगिंदर शूटर को पैर में गोली लगी। मौके पर आरोपियों से एक पिस्टल 32 व दो देसी कट्टा तथा तीन कारतूस बरामद हुए। घटनास्थल पर आरोपियों द्वारा चलाई गई गोली के 9 खोल बरामद हुए हैं।
उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि तीनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि करीब डेढ़ साल पहले आदर्श नगर के रहने वाले पवन जाट ने सुनील के साथ झगड़ा किया था, जिसमें सुनील को चोटें आई थी। इसी का बदला लेने के लिए तीनों पवन जाट की हत्या करने की योजना बना रहे थे।
दो बदमाशों के सीधे पैर में और एक के उल्टे पैर में गोली लगी है। दो बदमाशों के पैर से गोली निकल गई है। एक बदमाश के पैर में अभी गोली फंसी हुई है। डॉक्टर आज ऑपरेशन कर गोली निकालेंगे।